PATNA : बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में बजट सत्र के दौरान भी हंगामा सदन में देखने को मिल रहा है . लेकिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर प्रतिदिन पटना की सड़कों पर भी आंदोलन हो रहे हैं। आपको बता दें कि ,गर्दनीबाग में आज सहारा इंडिया में जिन जिन व्यक्तियों ने पैसे जमा किया उनके पैसे आज तक नहीं मिला। इसको लेकर पटना के गर्दनीबाग में लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं और आंदोलन कर रहे हैं।
जिसमे आज संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा का बैनर लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं सहारा इंडिया में जिन जिन व्यक्तियों ने पैसे आज तक नहीं दिया है। वह लोगों ने मेहनत और गाढ़ी कमाई को जमा किया था। लेकिन अभी तक इनके जमा राशि नहीं मिले। जिसको लेकर आज यह आंदोलन करने पहुंचे।
आंदोलनकारियों का कहना है कि ,सहारा इंडिया इनके पैसे देने में आनाकानी कर रही हो और केंद्र सरकार कहीं ना कहीं मिली हुई है। इन लोगों ने कहा कि ,हमारी पैसे और भुगतान नहीं हुए तो आंदोलन और उग्र होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 में गद्दी से उखाड़ फेकेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट