PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पटना के न्यू मार्केट में नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। सड़क जाम करते हुए स्थानीय दुकानदारों ने प्रदर्शन किया जिसका समर्थन माले विधायक महबूब आलम ने किया।
पटना के न्यू मार्केट जीपीओ के पास सड़क जाम करते हुए दुकानदार उग्र हो गए है। सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। भाकपा माले के विधायक महबूब आलम बैठे धरने पर बैठकर दुकानदारों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार का ध्यान आकर्षित करवाना चाहते हैं। सरकार में नगर निगम मनमानी कर रही है। फुटपाथ दुकानदारों पर जायदती हो रही है। नगर निगम की लापरवाही की वजह से फुटपाथ के दुकानदारों को हटाया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज करीबन हजारों की संख्या में दुकानदारों ने जमकर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन के कारण पटना पुलिस चौकस नजर आ रही है, मगर टायर जलाकर उग्र प्रदर्शनकारी शांत होने का नाम नहीं ले रहे है। लगातार सरकार और निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के बीच सबसे ज्यादा नुकसान उन राहगीरों का हो रहा है जो इस रास्ते से आ- जा रहे हैं। आने जाने वाली तमाम गाड़ियों को रोक दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने बांस बल्ले से घेर कर सड़क को जाम कर रखा है। फिलहाल जाम की स्थिति बनी हुई है
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट