द एचडी न्यूज डेस्क : किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है, लेकिन अब तक कोई बात नहीं बनी है. सरकार अपने इरादे पर अडिग है तो किसान तीनों नए कानून वापस लेने की मांग पर डटे हैं. सरकार ने एक बार फिर से बातचीत का प्रस्ताव भेजा है, जिस पर किसान ने बातचीत करने का फैसला लिया है. सिंघु बॉर्डर पर 40 किसान संगठनों की बैठक में फैसला लिया गया.

इसी को लेकर बिहार में भी जगह-जगह पर प्रदर्शन किया जा रहा है. आज यानी बुधवार को राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित फ्रेजर रोड पर लोकतांत्रिक जन पहल पार्टी की तरफ से कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. पटना में पार्टी की ओर से भारी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद थे. सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध वापस लेने की मांग किया. लोकतांत्रिक जन पहल पार्टी के नेताओं ने कहा कि जबतक केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती तबतक हमलोगों का विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. बिहार में सभी विपक्षी पार्टियां कृषि कानून का विरोध प्रदर्शन कर रहे है.
