द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग उठी. बिहार विधानपरिषद में भारत रत्न देने की मांग को उठाया गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता व एमएलसी इंजिनियर सच्चिदानंद राय ने श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग उठायी. शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने भी इसकी अनुशंसा की. बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने भी इस मांग को सही ठहराया. संजय झा ने कहा कि हम इस अनुशंसा को केंद्र सरकार के पास भेजेंगे.
आपको बता दें कि बिहार के पहले सीएम कृष्ण सिंह को भारत रत्न मिलेगा. बीजेपी एमएलसी सचिदानंद राय ने मांग की थी. सरकार को इसकी अनुसंशा करने कहा था. परिषद में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार को इसपर प्रस्ताव भेजा जाएगा.