पटना : नीतीश कैबिनेट के मंत्री का विधान परिषद में बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी कोटे से राज्य सरकार में मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा है कि सचिवालय को मंत्रालय के नाम से बुलाया जाना चाहिए. मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि मंत्री का पद सचिव से बड़ा होता है इसलिए सचिवालय को मंत्रालय बुलाया जाना चाहिए.
दरअसल, बिहार विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में उद्योग विभाग से जुड़े सवाल पर चर्चा हो रही थी. राजद के एमएलसी रामचंद्र पूर्वे ने उद्योग विभाग से जुड़ा सवाल किया था. मंत्री शाहनवाज जवाब दे रहे थे. इसी बीच सचिवालय और मंत्रालय पर सदन में बहस छिड़ गई. बहस के बीच में आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि मंत्रालय नहीं सचिवालय होता है.
इसके बाद एक अन्य सदस्य ने महाराष्ट्र में मंत्रालय शब्द के इस्तेमाल किए जाने की चर्चा की. जिसके बाद मंत्री रामप्रीत पासवान भी अपनी सीट पर उठ खड़े हुए और उन्होंने सदन में कहा कि मंत्री का पद सचिव से बड़ा होता है. लिहाजा सचिवालय नहीं मंत्रालय बुलाया जाना चाहिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट