रांची : झारखंड की राजधानी रांची में होने वाले टी-20 मैच को लेकर अदालत के हस्तक्षेप की मांग की गई है. दरअसल, एक व्यक्ति ने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत से यह प्रार्थना किया है कि रांची में होने वाला मैच सरकार के द्वारा पूर्व घोषित SOP का सरासर उलंघन है.
संबंधित व्यक्ति का कहना है कि अभी मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों के लिए नियमों को कडाई से पालन के निर्देश जारी हैं. अदालतों के लिए भी कथित निर्देश यथावत हैं, फिर क्रिकेट मैच के दौरान क्या कोरोना के द्वारा कुछ छुट दी गई है ? यदि सरकार को क्रिकेट प्रेमियों के लिए कोई ऐसी छुट की सूचना प्रकृति से प्राप्त हुई हो तो आम जन को अवगत कराने का कष्ट करें. यह जनहित का मामला दिख रहा है, इसलिए अदालत को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की है.
गौरी रानी की रिपोर्ट