PATNA : बिहार के पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ – साथ 14 अन्य के खिलाफ दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने कथित जमीन के बदले नौकरी मामले में समन जारी किया है.बता दें , सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को 15 मार्च के लिए समन जारी किया है।
इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और सीबीआई ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसके साथ ही सीबीआई ने पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के साथ 14 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए थे. लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और रेलवे के महाप्रबंधक को भी आरोपी बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि ,जांच में यह बात सामने आई है कि लालू प्रसाद यादव ने सेंट्रल रेलवे के तत्कालीन डीएम व सीडीओ के साथ सांठगांठ कर कई अभ्यर्थियों को जमीन के बदले नौकरी दी है.सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया है कि ,वर्ष 2004 से 2009 के बीच जब रेल मंत्री थे, तब उन्होंने रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी देने के जगह अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन व प्रॉपर्टी ट्रांसफर करा कर आर्थिक लाभ उठाया है।
इसके बदले रेलवे के अलग-अलग जोन के अंतर्गत मुंबई जबलपुर कोलकाता जयपुर और हाजीपुर में भी नौकरी दिए थे। वहीं इसको लेकर पिछले वर्ष लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी और उनके तत्कालीन ओएसडी भोला यादव को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था जो फिलहाल अभी बेल पर बाहर है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट