द एचडी न्यूज डेस्क : दिल्ली के राजघाट पर प्रदर्शन कर रहे दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना केस के विरोध में मनोज तिवारी पार्टी नेताओं के साथ राजघाट पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने का आरोप में उन्हे हिरासल में ले लिया गया.
कुलजित सिंह चहल ने एक तस्वीर ट्वीट किया है. जिसमें दिख रहा है कि मनोज तिवारी एक बस में बैठे हुए है. उनके साथ पार्टी के कुछ नेता और पुलिसकर्मी भी दिख रहे है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ पार्टी नेताओं को राजेन्द्रनगर पुलिस थाने में रखा गया है.
बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी नेता राजघाट पर प्रदर्शन कर रहे थे. मुख्यमंत्री अरविन्द पर उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना मरीजों के इलाज में राज्य सरकार लापरवाही बरत रही है. जिस कारण कोरोना संक्रमण का केस लगातार बढ़ता जा रहा है.
दिल्ली में कोरोना को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. जिसमे बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में सोमवार को अरविन्द सरकार के खिलाफ नौ स्थानों बीजेपी प्रदर्शन कर रही थी.