द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स ने एडमिट नहीं किया. आज वह शाम में रांची आ सकते हैं. लालू यादव एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं. प्राइवेट वार्ड में भर्ती करने से एम्स ने इनकार किया. बता दें कि तबियत खराब होने की वजह से मंगलवार को चार्टर प्लेन से रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. चिकित्सकों की सलाह पर चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव को रांची से एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जा रहा है. लालू अभी तक रांची रिम्स में इलाजरत हैं. मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा है. लालू के साथ बेटी मीसा भारती और भोला यादव भी हैं.
पिछले महीने 21 फरवरी को सीबीआइ कोर्ट ने लालू को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाने के साथ 60 लाख रुपए जुर्माना भरने को कहा था. स्वास्थ्य खराब होने के कारण जेल प्रशासन ने उन्हें रांची रिम्स में भर्ती कराया था. लालू की किडनी 80 प्रतिशत काम नहीं कर रही है. केवल 20 प्रतिशत वर्क के कारण उन्हें दिल्ली रेफर करने की बात पहले ही सामने आ रही थी.
गौरी रानी की रिपोर्ट