RANCHI : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन से आज झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने जेसोवा द्वारा राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले दीपावली मेला में मुख्यमंत्री को सह -परिवार शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने बालों में जेसोवा की अध्यक्ष श्रीमती मिनी सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती नमिता सिंह, सचिव श्रीमती निक्की टोप्पो, संयुक्त सचिव श्रीमती प्रेरणा मेहता, कोषाध्यक्ष श्रीमती स्टेफी और कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रंजना कुमार और श्रीमती जया सिन्हा शामिल थीं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय रांची में ये मुलाकात हुई। जिसमें सीएम के सपरिवार को आमंत्रित किया गया । सीएम ने 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले दीपावली मेला में एक दिन जाने की सहमती भी जताई है। इसके अलावा झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के प्रतिनिधि मंडल ने हाल के दिनों में किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में भी सीएम को अवगत कराया।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट