द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों की ओर से दनादन चुनावी रैली की जा रही है. बिहार में पहला चरण 28 अक्टूबर से है. वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को बिहार चुनाव के लिए आ रहे हैं. राजनाथ सिंह पहले दौरे में दो दिनों में छह चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 21 अक्टूबर को कहलगांव, बड़हरा और चैनपुर की जनसभाओं के बाद अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को बाढ़, नोखा व औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं.
