मुंबई : दिवाली की धूम अगर कहीं सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं तो वो बॉलीवुड ही है. दिवाली के मौके पर आपने अपने स्टार्स के सेलिब्रेशन को देखा ही होगा. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस फिलहाल कंफ्यूज थे कि आखिर एक्ट्रेस ने अपनी दिवाली कैसे मनाई होगी? तो आपको बता दें कि दीपिका ने खुद अपनी दिवाली की एक तस्वीर इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस अपनी मुस्कान से सबका दिल जीत रही हैं.
इतनी महंगी है दीपिका की ये दिवाली सूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने जो तस्वीर शेयर की हैं. उसमें उन्होंने Torani Silk Organza का गुलबाग सुतलेज घेरा पहना है. ये गुलाबी रंग का सूट सेट दीपिका की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. बता दें कि दीपिका की ये दिवाली ड्रेस 70 हजार की है.
सिक्रेट वेकेशन पर जाने का है प्लान
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. अपने बिजी शेड्यूल से दीपिका पादुकोण ने टाइम निकालते हुए दिवाली वेकेशन पर जाने का मन बनाया है. जिसमें उन्होंने अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ प्लान रेडी किया है. खैर वो कहां जा रही हैं इस पर कोई खास खबर सामने नहीं आई हैं. लेकिन दिवाली पर उनकी एक झलक ही उनके फैंस के लिए काफी हैं क्योंकि शायद दीपिका जानती हैं कि उनके फैंस काफी समझदार हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस के पास अभी कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं. रणवीर सिंह के साथ फिल्म ’83’ में वो कपिल देव की पत्नी का रोल प्ले करेंगी. वही शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडेय के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी. इसके अलावा वो इंटर्न हिंदी रीमेक, ‘फाइटर’, ‘पठान’ और प्रभास के साथ एक फिल्म में भी नजर आएंगी.