रांची : झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने आज फिर एक बार राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. प्रकाश आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में तंत्र पर भ्रष्टाचार पूरी तरह हावी हो चुका है. राज्य में चारो तरफ भ्रष्टाचार की दुर्गंध आ रही. उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार पड़ रहे प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी से कई चेहरे बेनकाब हुए है. आज जो मामले उजागर हो रहे इससे संबंधित बातों को भाजपा ने पहले से ही आगाह किया था.
उन्होंने कहा कि आज झारखंड भ्रष्टाचार से शर्मशार हुआ है. भाजपा सांसद ने कहा कि ईडी के छापे में एक आईएएस के ठिकाने से 17.5 करोड़ रुपए नकद मिलना, 200 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज बरामद होना, यह बता रहा कि इसमें झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार पूरी तरह शामिल है. प्रकाश ने कहा कि अब तो रोज नए नए मामले उजागर हो रहे. जिसमे पलामू के उपायुक्त शशिरंजन भी शामिल है. उन्होंने कहा कि पलामू के उपायुक्त ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने संबंधियों को खनन पट्टे स्वीकृत किए.
दीपक प्रकाश ने कहा कि उपायुक्त बताएं कि ये मेसर्स जय मां विंध्यवासिनी स्टोन फर्म के नाम पर पलामू जिला के मौजा शाहपुर, थाना नौडीहा बाजार, थाना संख्या 380 खाता संख्या-72 प्लाट नंबर 295, 297, 299, 300, 302, 304 एवं 306 कुल रकबा 4.17 एकड़ में पत्थर खनन, क्रशर प्लांट, स्टोन चिप्स एवं डस्ट के लिए जो लीज आवंटित की गई है. उसमें अंजना चौरसिया पति अजय कुमार नमक गोला जय मुहल्ला जिला बक्सर (बिहार) कौन है? मेसर्स प्राइम स्टोन से जुड़ी स्नेहा कुमारी बड़ी दरियापुर जिला मुंगेर की कौन है?
प्रकाश ने कहा कि राज्य के सिर्फ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही अपने और अपनों को लीज आवंटित नहीं किए बल्कि राज्य के पदाधिकारी भी मुख्यमंत्री का अनुसरण करने में पीछे नही रहे. मुख्यमंत्री ने स्वयं लूटा भी और लूटने की छूट भी दी. प्रकाश ने जेएसएमडीसी में कार्यरत अनुबंध कर्मी अशोक कुमार के मामले भी उजागर किए. उन्होंने कहा कि अशोक कुमार गढ़वा जिला में खनिज निगम का प्रोजेक्ट अधिकारी है. जिसने गढ़वा के चिनिया प्रखंड में अपनी पत्नी विद्या शर्मा के नाम 8.47 एकड़ में खान आवंटित करा लिया. उन्होंने कहा कि अशोक कुमार पर बालू से तेल निकालने वाली कहावत चरितार्थ होती है. भ्रष्टाचार का अभूतपूर्व इतिहास पिछले 27 महीनों में रचा गया. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सचिव, उपायुक्त और डीएमओ सहित अनेक पदाधिकारी जांच के घेरे में हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड में एक तरफ लूट मची है. दूसरी ओर जनता नागरिक सुविधाओं के लिए तरस रही. उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता के खून पसीने की कमाई लूटी जा रही. वहीं दूसरी ओर नागरिक सुविधाओं के टैक्स बेहिसाब बढ़ाए जा रहे है. नगर विकास सचिव द्वारा होल्डिंग टैक्स 10 फीसदी बढ़ाया जाना तुगलकी फरमान है. जिसका भाजपा सड़क पर उतरकर विरोध करेगी. भाजपा भ्रस्टाचार मुक्त झारखंड के लिए संकल्पित है. सभी मुद्दों पर पार्टी जनता को सहभागी बनाकर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में भाजपा चुप नहीं बैठ सकती. प्रेसवार्ता में प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह और प्रेम मित्तल भी उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट