रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने आज फिर राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला है. प्रकाश ने कहा कि एक तरफ राज्य में विकास ठप्प है, खनिजों की लूट मची है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार दो साल के जश्न की तैयारी में डूबी है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार राज्य से हो रहे बालू, पत्थर की तस्करी और अवैध ढुलाई को उजागर कर रही है. परंतु राज्य सरकार इसे रोकने की दिशा में कोई पहल नही कर रही. इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार और सत्ता में शामिल लोगों के इशारे पर ये धंधा फल फूल रहा है.
उन्होंने कहा कि आज ही अखबारो में छह कंपनियों के द्वारा बिना चालान के 100 करोड़ रुपए के गिट्टी पत्थर भेजे जाने की खबर प्रकाशित हुई है. भाजपा का यह दावा की लूट को रोकने वाला पुलिस प्रशासन अवैध वसूली में जुटा है सच साबित हो रहा है. प्रकाश ने कहा कि सरकार ने विज्ञापनों और तरह-तरह के तामझाम में करोड़ों रुपए खर्च किए. परंतु सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पूरी तरह विफल साबित हुआ. उन्होंने कहा कि जश्न मनाने के लिए पैसे पानी की तरह बहाए जा रहे हैं. परंतु इस राज्य में एक गरीब महिला जो भीख मांगकर गुजरा करती है. जान बचाने के लिए साढ़े चार हजार रुपए देकर खून खरीदने पड़ते हैं. क्या यही है राज्य सरकार की उपलब्धि?
उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री के जिले में जहां से वे स्वयं जनप्रतिनिधि हैं. आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनाने के हजारों आवेदन लंबित है फिर जनता कैसे इस सरकार के विश्वास करे. उन्होंने कहा कि इस सरकार में न्यायालय की अवमानना भी चरम पर है. एसटी-एससी न्यायालय के आदेश के वावजूद आज तक मुख्यमंत्री के चहेते जनप्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाना यह साबित करता है कि इस सरकार में दलित आदिवासी को कितना न्याय मिल रहा है.
गौरी रानी की रिपोर्ट