रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार किया. प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार दुर्भावना से प्रेरित कार्य कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने यह बयान भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के आवास खाली कराने के सरकारी आदेश पर दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने आज रणधीर सिंह के आवास पर जाकर मुलाकात की. साथ में विधायक व पूर्व मंत्री भानुप्रताप शाही और प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू भी उपस्थित थे. प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भूल गई है.

उन्होंने कहा कि सरकार आती जाती रहती है परंतु लोकतांत्रिक मर्यादाएं बची रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रणधीर भी एक जन प्रतिनिधि है, जिन्हें जनता ने सदन में भेजा है. सम्मानजनक आवास का आवंटन उनका संवैधानिक हक है. परंतु हेमंत सरकार सत्ता मद में जन प्रतिनिधियों पर भी प्रशासनिक कार्रवाई करवा रही है. उन्होंने सरकार को ऐसे कार्रवाई से बचने का अनुरोध किया.

गौरी रानी की रिपोर्ट