रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने आज फिर राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया. प्रकाश ने कहा कि करोड़ों रुपए वर्षगांठ के जश्न पर सरकार ने खर्च करके जनता को फिर से गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि फिर से जनता के सामने झूठ का पुलिंदा परोसा गया है. यह सरकार मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने में माहिर है. झूठे वायदे और वायदों से मुकरना इस सरकार की नीयत और नीति में शामिल है.
उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज संपदा की लूट, पंचायत स्तर तक फैले भ्रस्टाचार, सड़क, बिजली, पानी और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं की जर्जर स्थिति पर सरकार निरुत्तर है. मौन साध कर बैठी है. उन्होंने कहा कि जेपीएससी में हुए भ्रस्टाचार की पराकाष्ठा को सरकार जस्टिफाई करती है. बलात्कार और उग्रवाद की बढ़ती घटनाओं पर सरकार चूप्पी साध लेती है. प्रकाश ने कहा कि एसटीएसी न्यायालय के आदेश के वावजूद मुख्यमंत्री के चहेतों पर अबतक केस दर्ज नहीं होना यह साबित करता है कि यह सरकार आदिवासी दलित विरोधी नियत वाली सरकार. धान के बकाए पैसे, पूरे राज्य में क्रय केंद्रों की कमी, किसानों के ऋण माफी के वादों पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि युवाओं पर लाठी बरसाने वाली सरकार, छठ, दीपावली और दशहरा पर्व में भी युवाओं पर बेरहम रहने वाली सरकार को बताना चाहिए कि प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ. संविदाकर्मियों, सहायक पुलिसकर्मियों, पंचायत सचिव और अभ्यर्थियों सहित अन्य रद्द नियुक्तियों पर भी सरकार के मुखिया मौन रहे. उन्होंने कहा कि लोकायुक्त, मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्त की नियुक्ति, महिला आयोग और बाल संरक्षण आयोग जैसे संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों का खाली रहना सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है.
उन्होंने कहा कि कोरोना जांच मशीन खरीद नहीं हो रही, पेट्रोल डीजल पर वैट घटा नहीं और फिर से नई घोषणाओं के साथ जनता को छलने की तैयारी हो रही है. बेरोजगारी भत्ता और किसान ऋण माफी की तर्ज पर पेट्रोल डीजल में छूट भी नियमों और पाबंदियों और शर्तों के मकड़जाल में फिसड्डी साबित होगी. उन्होंने कहा कि सरकार नियोजन नीति पर भी जनता को भ्रमित करके रखी है. उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार को दो वर्षों में सिर से पैर तक समझ चुकी है, अब फिर इनके झांसे में नहीं आने वाली है.
गौरी रानी की रिपोर्ट