रांची : भारत आज अपने 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर परेड निकली. जहां भारत ने अपनी शक्ति दुनिया के सामने दिखाई. अलग-अलग राज्यों की झलकियों के साथ देश की सेना की ताकत यहां दिखाई दी. साथ ही पहली बार राफेल लड़ाकू विमान ने अपना दम दुनिया के सामने परेड में दिखाया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झंडोतोलन किया और राष्ट्रगान का गुणगान किया. इस मौके पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा सहित भाजपा के वरीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं झंडोतोलन कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. वहीं दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते अपने विचार प्रकट किए.
गौरी रानी की रिपोर्ट