रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि मैं यहां कल दस बजे तक हूं, सरकार चाहे तुम मुझे गिरफ्तार कर सकती है. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता न टूटता है, ना झुकता है ,वह संघर्ष करता है अन्याय के खिलाफ और अन्यायियों को सत्ता से बाहर करता है. सरकार स्टेन स्वामी जैसे लोगों को जिसके खिलाफ पांच हज़ार पन्ने का चार्ज शीट है, उसको एक मिनट में क्लीन चिट देती है और और मुझ पर एफ आई आर दर्ज किया जाता है. बेरमो और दुमका की जनता इसका माकूल जवाब देगी.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हम यहां की जनता की अभिव्यक्ति की आवाज बनेंगे लेकिन इस सरकार ने हमें देशद्रोही बता दिया. आदिवासी मूलवासी के हितैषी होने का खोखला दावा करती है यह सरकार. राज्य में अपराधिक घटनाएं चरम पर है मुख्यमंत्री कुंभकरण की नींद में सोए हैं. अंतर्विरोध के कारण यह सरकार जल्द ही गिर जाएगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट