रांची: राज्यसभा चुनाव में झारखंड से भाजपा के दीपक प्रकाश और झामुमो के शिबू सोरेन को जीत मिली है। दीपक प्रकाश को 31 जबकि शिबू सोरेन को 30 वोट मिले हैं। कांग्रेस के शहजादा अनवर को महज 18 वोट मिले। 81 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल 79 विधायक हैं। सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
दीपक प्रकाश को जीत के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत कई लोगों ने फोन कर बधाई दी है.