रांची : ओरमांझी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष जीतराम मुंडा की गोली मारकर हत्या पर प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश हेमंत सरकार पर जमकर भड़के. वहीं पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी अपने नेता जीतराम मुंडा की हत्या पर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. नेता की हत्या पर झारखंड में विपक्ष पूरी तरह सरकार पर हावी हो गई है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा के कर्तकर्ताओं को टारगेट कर निशाना बनाया जा रहा है, हेमंत सरकार में कानून-व्यवस्था चौपट हो चुका है. उन्होंने कहा कि हत्या में संलिप्त दोषियों को यथाशिघ्र गिरफ्तार करे अन्यथा भाजपा गिरते कानून व्यवस्था पर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अपराधियों ने जिलाध्यक्ष जीतराम मुंडा को घेर कर गोली मारी है उससे साफ हो गया है कि अपराधियों में डर समाप्त हो चुका है. यहां अपराधियों का बोलबाला है. अपराधी कानून व्यवस्था से ऊपर उठ चुके हैं. इस घटना में घायल ओरमांझी मंडल के मीडिया प्रभारी राज किशोर साहू के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
घटना के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, सुबोध सिंह गुड्डू, सूरज चौरिसिया, आरती कुजूर, अशोक बड़ाईक, सुरेंद्र महतो, पवन साहू, किसलय तिवारी, आरती कुजूर, रामकुमार पाहन, रंजीत चन्द्रवंशी, ललित ओझा, अर्जुन सिंह, रूपेश सिन्हा, जेलेन्द्र कुमार, नरेंद्र कुमार और प्रभुदयाल बड़ाईक समेत सैकड़ों भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे. जहां घटना की जानकारी ली और घायल ओरमांझी मंडल के मीडिया प्रभारी राज किशोर साहू से मुलाकात की. साथ ही जीतराम मुंडा के परिजनों का ढाढस बंधाया.
वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भाजपा अनुसूचित जनजाति जिला मोर्चा अध्यक्ष जीतराम मुंडा की हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराधियों का राज हो गया है. हेमंत सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी चरमरा गई है. राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है. झारखंड में आज न तो आदिवासी सुरक्षित है, न ही बच्चियां सुरक्षित है. सरकार का मंत्री-विधायक, अधिकारी सभी तुष्टिकरण की राजनीति में लगे हुए हैं. बाकी जनता की किसी को परवाह नहीं है. ऐसी स्थिति में भी सरकार अपनी पीठ ठोकने के अलावा दूसरा काम नहीं कर रही है.
भाजपा अनुसूचित जनजाति जिला मोर्चा अध्यक्ष जीतराम मुंडा की हत्या अपराधियों के बढ़े मनोबल को दिखाता है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे. राज्य की इस अक्षम सरकार को उखाड़ फेकेंगे. जीतराम मुंडा जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
गौरी रानी की रिपोर्ट