जमुई : न्याय का चक्कर लगाते जमुई के दीपक कुमार डिप्रेशन में चले गए. 17 दिन से डिप्रेशन में थे. उन्होंने कहा कि न्याय के लिए दौड़ लगाते थक गया हूं हर जगह डांट कर भगा दिया जाता है. मामला झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत झाझा बाजार का है. जहां दीपक कुमार शर्मा नामक व्यक्ति ने चार मिनट 52 सेकेंड का वीडियो बनाकर अपनी आप बीती बयां की. सल्फास की गोली खा ली. दीपक की हालत गंभीर है उसे पटना रेफर किया गया है. अब वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के झाझा बाजार का दीपक 17 दिन से डिप्रेशन में था. आज धैर्य जबाब दे गया और उसने सल्फास की गोली खाकर अपनी जिंदगी समाप्त करने की कोशिश की. जानकारी मिलते ही तुरंत झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर सादाब अहमद और डॉक्टर नौशाद अहमद ने भरकस प्रयास किया. लेकिन गंभीर अवस्था को देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर करना पड़ा. दीपक शर्मा की हालत नाजुक बनी हुई है.
सल्फास खाने के पहले दीपक ने जो वीडियो बनाया है. उसके बयान के अनुसार जमीनी विवाद के कारण काफी परेशान था. रमा देवी शर्मा, मुन्ना गुप्ता, सुबोध और उनके कुछ रिश्तेदारों ने जबरन मकान पर कब्जा जमा लिया था. काफी दौड़ धूप की थाना प्रभारी, डीएसपी, एसपी जमुई और डीआईजी मुंगेर यहां तक की सांसद जमुई से आवेदन देकर गुहार लगाई कही सुनवाई नहीं हुई और न्याय नहीं मिला. थक हारकर आज सल्फास की गोली खाकर जिंदगी ही समाप्त करनी चाही.
दीपक ने कहा कि हर जगह पैसे और पैरवी का ही खेल है. मैं नहीं जानता मेरे बाद मेरे परिवार का क्या होगा. लेकिन न्याय के लिए दौड़ लगाते थक गया हूं. हर जगह डाटकर भगा दिया जाता हूं. अपराधी तो बन नहीं सकता इसलिए जिंदगी समाप्त कर रहा हूं.
अमित कौशिक की रिपोर्ट