नई दिल्ली : एमएस धोनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक माने जाते हैं. उन्होंने भारतीय टीम को डेथ ओवरों में शानदार बल्लेबाजी कर कई मैच जीताये हुए हैं. साथ ही वह अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच फिनिश करने में माहिर माने जाते हैं. उनके पास हेलीकॉप्टर नाम का एक प्रमुख हथियार है, जो डेथ ओवरों में उनका ब्रह्मास्त्र माना जाता है.
हाल ही में सीएसके के पेसर दीपक चाहर ने इस बात का खुलासा किया कि धोनी ने डेथ ओवरों में उन्हें गेंदबाजी के लिए कुछ टिप्स दिए थे. स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान और जतिन सप्रू के साथ बातचीत में एक फैन ने चाहर से पूछा था कि वह धोनी को डेथ ओवरों में किस तरह गेंदबाजी करना चाहेंगे? तो उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ नकल बॉल सबसे प्रमुख हथियार होगा.
दीपक चाहर ने धोनी के मजाकिया जवाब को दोहराता हुए कहा कि मैंने माही भाई से चार दिन पहले यही सवाल पूछा था. उन्होंने कहा था कि मेरे खिलाफ नकल बॉल बढ़िया विकल्प है, लेकिन मैं जानता हूं कि नकल बॉल को वह आसानी से सीमा पार पहुंचा सकते हैं. तब मैंने कहा कि वाइड यॉर्कर और वाइड स्लोअर बाउंस भी उनके खिलाफ बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने कहा शुक्रिया मुझे बताने के लिए, नीलामी आने वाली है.
दीपक चाहर को महेंद्र सिंह धोनी की खोज कहना गलत नहीं होगा. दरअसल, उनकी कप्तानी में ही दीपक चाहर के खेल में निखार आया है. वह वर्तमान समय में भारत के सबसे अच्छे टी-20 गेंदबाजों में से एक है. उन्होंने भारत के लिए 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हुए हैं. वहीं अपने खेले तीन वनडे मैचों में दो विकेट हासिल किए हैं.