नई दिल्ली : रविवार तीन जनवरी को लगातार 27वें दिन भी डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि पेट्रोल की कीमत 83.71 रुपए प्रति लीटर है.
टीवीएस मोटर : दिसंबर में कुल बिक्री में 17.5 फीसदी की इजाफा
टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री दिसंबर, 2020 में 17.5 प्रतिशत बढ़कर 2,72,084 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने दिसंबर- 2019 में कुल 2,31,571 दोपहिया और तिपहिया वाहन बेचे थे. कंपनी ने यह जानकारी दी.
दिसंबर में मारुति की बिक्री में 20.2 फीसदी का इजाफा
साल 2020 का आखिरी महीना ऑटो कंपनियों के लिए बिक्री के लिहाज से शानदार रहा. देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की दिसंबर में बिक्री 20.2 फीसदी बढ़ी है. मारुति ने दिसंबर में कुल 1,60,226 गाड़ियां बेचीं. जबकि पिछले साल दिसंबर में कंपनी 1,33,296 गाड़ियां बेची थीं.
लगातार तीसरे महीने निर्यात के मोर्चे पर झटका
देश का निर्यात दिसंबर, 2020 में 0.8 प्रतिशत घटकर 26.89 अरब डॉलर रह गया. यह लगातार तीसरा महीना है जब निर्यात में गिरावट आई है. पेट्रोलियम, चमड़ा और समुद्री उत्पाद क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन से निर्यात का आंकड़ा नीचे आया है.