रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने चुनाव आयोग के निर्णय के आलोक में विधानसभा अध्यक्ष से बाबूलाल मरांडी को अविलंब नेता प्रतिपक्ष घोषित करने की मांग की है. प्रकाश ने झाविमो के भाजपा में सम्पूर्ण विलय की चुनाव आयोग द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो चुका था. परंतु कांग्रेस पार्टी को देश की संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित करने की आदत हो गई है. कांग्रेस ने तथाकथित गुट दिखाकर मामले को विवादित बनाने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और परंपराओं पर हमले का चुनाव आयोग ने अपने दूसरे फैसले से करारा जवाब दिया है. प्रकाश ने कहा कि भाजपा ने प्रारंभ से ही विधानसभा अध्यक्ष के आसन को निष्पक्ष रखने का आग्रह किया है. बाबूलाल मरांडी पार्टी के विधायकदल के नेता हैजिसकी विधिवत सूचना विधानसभा अध्यक्ष को पार्टी ने दे दी है.
उन्होंने कहा कि अब बिना विलंब किए हुए माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष किअधिसूचना जारी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि टालमटोल की स्थिति में भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को बाध्य होगी.
सन्नी शरद की रिपोर्ट