द एचडी न्यूज डेस्क : पटना मेयर सीता साहू की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. इसका फैसला अब 31 जुलाई को होगा कि सीता साहू की कुर्सी बचती है या जाती है. विपक्षी पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए दी गई अधिसूचना के सातवें दिन मेयर सीता साहू ने विशेष बैठक बुलाई गई है. मेयर की तरफ से नगर आयुक्त को इसकी जानकारी दे दी गई है.
आपको बता दें कि 31 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से निगम की विशेष बैठक बुलाई गई है. इस बैठक का आयोजन पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा हालांकि मेयर सीता साहू ने विशेष बैठक के लिए बांकीपुर अंचल कार्यालय सभागार का चयन किया था लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए जगह को बदला गया है.
बांकीपुर अंचल कार्यालय सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा सकता लिहाजा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में यह बैठक आयोजित की जाएगी. नगर आयुक्त ने विशेष बैठक बुलाए जाने की जानकारी पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि को भी दे दी है.