ROHTAS :करगहर बुधवार की देर शाम स्वर्णकार संघ के महामंत्री धर्मवीर सेठ के पिता केश्वर सेठ का निधन हो गई। खबर मिलते ही लोगों की कतार लग गई। लोग घर जाकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बांधाने लगे। वही मौके पर कई समजसेवी धर्मवीर सेठ के घर जाकर शोकाकुल परिजन से मिले। वही स्वर्णकार संघ के महामंत्री धर्मवीर सेठ ने बताया कि कुछ दिन से पिता का तबीयत खराब था।
वही मौके पर स्वर्णकार संघ पहुंचकर शोक प्रकट किया। मौके पर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष कपिल सोनी, फेकू सेठ, रामजी सेठ (पूर्व मुखिया) राजू सेठ, संतोष सेठ, मनोज सेठ, अरूण सेठ, प्रदीप सोनी, मिथलेश सेठ, दीपक सेठ, दिलीप सेठ , रामबाबू केशरी, शैलेन्द्र गुप्ता, आलमगीर आलम, जगनारायण प्रसाद सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
रोहतास से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट