PATNA : खबर राजधानी पटना से है जहां कैदी की मौत के बाद जमकर बवाल काटा गया. बीच सड़क पर आक्रोशितों के द्वारा टायर जलाये गए. वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत होने की बात बताई है. पुलिस पर ही कैदी की मौत का इल्जाम लगाया है. वहीं, घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि पिछले 15 नवंबर को शराब बेचने के आरोप में दानापुर के गांधी नगर गाभतल के रहने वाले दीनानाथ सिंह के पुत्र उपेन्द्र सिंह को दानापुर पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था।
वहीं, पुलिस की पूछताछ व कानूनी प्रक्रिया के बाद 16 नवंबर को उसे न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया था। इस मामले के बारे में मृतक के पिता दीनानाथ सिंह ने बताया कि उसका पुत्र बेऊर जेल के गेट पर पहुंचते ही गिर कर बेहोश हो गया था। जिसे पुलिस के द्वारा उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार की देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता दीनानाथ सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि हिरासत में उसके पुत्र के साथ मारपीट की गई थी। जिससे उसे काफी अंदरूनी चोटें आई थी। पुलिस की पिटाई से ही उसके पुत्र की मौत हुई है।
वहीं मौत की खबर सुनकर पीएमसीएच पहुंची मृतक की पत्नी रेणु देवी शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगी। परिजनों के मुताबिक, मृतक के 2 पुत्र व 2 पुत्रियां है। इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि शराब बेचते हुए उपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जहां उसकी तबियत बिगड़ने ने पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, थानाध्यक्ष ने आरोप को गलत बताया है। वहीं, पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। फिलहाल, लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया गया और यातायात शुरू किया गया.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट