द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सूबे के हालत बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे है. ताजा मामला पालीगंज का है. जहां शादी के अगले ही दिन दूल्हे की मौत हो गई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. बारात में शामिल 125 लोगों को तुरंत कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें 15 बाराती कोरोना संक्रमित मिले हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 15 जून को दूल्हे की शादी हुई थी. अगले ही दिन उसकी मौत हो गई. गांव के लोग दूल्हे की मौत का कारण भी कोरोना बता रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है. दूल्हे की मौत के बाद उसके मां-बाप का भी सैंपल अभी तक जांच के लिए नहीं लिया गया है.
इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आया और उस शादी से संबंधित जितने भी इलाके के लोग थे सभी लगभग 125 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. साथ ही सभी मुहल्लों को सील कर दिया गया था, जहां से सैम्पल लिए गए थे. फिलहाल जिला प्रशासन ने सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज कर लिए मसौढ़ी स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है.
अधिकारियों के मुताबिक डीहपाली गांव निवासी एक युवक की 15 जून को शादी हुई थी. बताया जाता है कि युवक दिल्ली से हाल में ही आया था. जिसके बाद उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. शादी के दूसरे दिन यानी 17 जून को पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उसे पटना भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.