द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना से इन्फेक्टेड पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था. दिल्ली एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उनको अचानक हार्ट अटैक आ गया और उन्होंने दम तोड़ दिया.
जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी 62 वर्ष के थे और रिटायर हो चुके थे. वह छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके थे. अजय कुमार त्रिपाठी बिहार के लिए बिल्कुल जाना माना चेहरा थे. कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी बनी रहती थी. जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शोक संवेदनाएं प्रकट की है.
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि लोकपाल सदस्य जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी जी का निधन दुःखद. वे प्रख्यात न्यायविद थें. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के जरिए संदेश दिया कि छतीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश व सदस्य, लोकपाल न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी का आज एम्स, दिल्ली में निधन होने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. मोदी ने कहा कि उनका निधन वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण इलाज के दौरान हुआ. न्यायमूर्ति त्रिपाठी से उनका संबंध बिहार के कुचर्चित चारा घोटाले के दौर से था. न्यायमूर्ति रहते हुए भी शहर का कोई ऐसा सांस्कृतिक समारोह नहीं होता, जिसमें वे शामिल नहीं होते थे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी मृत्यु से उन्होंने अपना परम् मित्र खो दिया है. त्रिपाठी का निधन न्याय जगत के लिए भी अपूरणीय क्षति है.
