द एचडी न्यूज डेस्क : जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मुंगेर जिले का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने डीलर के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के दौरान मृतक अपने घर के पास ही टहल रहा था. इस दौरान ही अपराधी चार गोली मारकर फरार हो गए. घटना ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी रोड की है. इस वारदात के बाद आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश चौरसिया गुरुवार की संध्या लगभग पौने नौ बजे घर से बाहर सड़क पर टहल रहा था. इस दौरान घात लगाए बदमाशों ने उसके उपर लगातार चार गोलियां चला दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मुकेश चौरसिया का भी लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. मुकेश चौरसिया क्षेत्र के बड़े भू माफिया के रूप में भी जाना जाता था.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी हरिशंकर प्रसाद सिंह ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में एसपी हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि हत्या के कारणों एवं घटना में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है. मुकेश चौरसिया का भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस हरएक बिंदु पर जांच कर रही है. मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.