बेगूसराय : इस वक़्त कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरा विश्व जुझ रहा है. जहां सरकार, चिकित्सक और कई सामाजिक संगठन ने लोगों का मदद कर मानवता का मिशाल पेश कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बेगूसराय जिले के बड़ी बलिया में राजकुमार नामक डीलर मानवता के मिशाल को तार-तार करने से पीछे नहीं हट रहा है.
जानकारी के मुताबिक बड़ी बलिया दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या-1,2,3,4,13 और 16 के राशन के सैकड़ों कार्डधारियों ने डीलर राजकुमार चौधरी पर राशन नहीं देने और राशन कम देने का आरोप लगाया है. राशन कार्डधारी, मैमून खातून, रेखा देवी, असगरी खातून, फरमुद आलम और मनोज चौधरी आदि लोगों ने बताया कि डीलर राजकुमार के द्वारा पिछले कई महीनों से राशन कम दिया जा रहा है. जिससे हम सभी लोग इस लॉकडाउन में खाने खाने को मजबूर हैं. वहीं राशन कार्डधारी पूर्व पंच शुशिला देवी ने बताई कि मुझे पिछले छह महीने से डीलर के द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है.
बड़ी बलिया दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति सोहन कुमार यादव ने बताया कि डीलर राजकुमार डीलर का मनमानी सिर चढ़कर बोल रहा है. जहां डीलर राजकुमार द्वारा राशन कार्डधारियों को फिंगर प्रिंट मैच नहीं होने का बहाना बनाकर राशन से वंचित किया जा रहा है. जो एक अफसोसनाक है. वहीं कुछ लोगों का फिंगर मैच भी होता है तो उसे वजन में कम राशन दिया जाता है. साथ ही मुखिया पति सोहन कुमार यादव ने स्थानीय बलिया प्रशासन और सरकार से ऐसे डीलर पर कार्रवाई की मांग की है. अब देखना होगा कि स्थानीय पदाधिकारी इस डीलर पर क्या कार्रवाई करती है या खानापूरी कर छोड़ देती है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट