बेगूसराय : जिले में लगातार डीलरों के द्वारा कालाबाजारी एवं मनमानी का मामला सामने आ रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला मटिहानी विधानसभा के मीनापुर पंचायत गांव में जहां पांच साल से पीला कार्ड रहते हुए गरीबों को अनाज डीलरों के द्वारा नहीं दी जाती है. अगर जिस व्यक्ति को अनाज दी जाती है. उस व्यक्ति से ज्यादा पैसा भी लिया जाता है और अनाज भी कम दिया जाता है.
इसी से नाराज होकर मटिहानी के जदयू विधायक नरेंद्र उर्फ बोगो सिंह ने खुद ही डीलर के खिलाफ सड़कों पर उतरकर एवं हाथ में तराजू लेकर घर-घर जाकर डीलर के द्वारा दी गई अनाज को तौलोने का काम कर रहे हैं. बताते चलें कि मटिहानी विधानसभा के जदयू के विधायक नरेंद्र उर्फ बोगो सिंह लगातार अपने ही सरकार के अधिकारियों के ऊपर जमकर भड़ास निकाले और साथ ही साथ उन पर घोटालेबाज करार देते हुए प्रहार करते रहे.
मटिहानी विधायक बोगो सिंह ने कहा कि मीनापुर के लोगों का तीन शिकायत है पहला शिकायत अनाज जो दे रहा है उसमें वजन कम दे रहा है, दूसरा शिकायत है दो रुपए पर यूनिट ज्यादा पैस, तीसरा शिकायत है. जनप्रतिनिधि पदाधिकारी के मिलीभगत से कार्ड जो कार्ड धारी है उनको कार्ड नहीं मिला छह साल से वह डीलर के यहां रखा हुआ है. डीलर उस खाद्यान्न को छह वर्षों से कालाबाजारी कर रहा हैं और यह कालाबाजारी का पैसा पदाधिकारी डीलर आपस में बांट के मौज कर रहे है.
इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दिया आप स्वयं आइए सरकार आप हैं. पदाधिकारी आप हैं, सरस्वती पुत्र आप हैं, मतदाता चोर हो सकते हैं. जनप्रतिनिधि चोर हो सकते हैं, लेकिन आप चोर नही हो सकते हैं. इसलिए जरा अपनी आंखों से अपनी चेहरा को अपनी आईना में देख लीजिए मटिहानी विधानसभा में आज भी उचित दाम पर गला नहीं मिल रहा है और उचित मात्रा से गला नहीं मिल रहा है. कार्ड है राम का रहीम का श्याम का उसको कार्ड नहीं दिया गया. डीलर उस कार्ड का राशन उठाकर कालाबाजारी कर रहा है. यह अंतिम वार्निंग है, इसके बाद जिला प्रशासन को वार्निंग देने का आवश्यकता नहीं है.अब हम देख लेंगे. ऐसे 55 कार्ड धारी परिवार है जो कि छह वर्षों से खाद्यान्न से वंचित है और डीलर अपने पास कार्ड रखकर सारा अनाज के कालाबाजारी कर रहे हैं.चोर चोर मौसेरा भाई है, डीलर पैसा देता है बांटकर एमओ को एमओ देता है डीएसओ को डीएसओ पटना तक माल पहुंचाता है.
उन्होंने साफ तौर से यह भी कहा कि अगर सही तरीके से जिला प्रशासन के द्वारा उस गरीबों के बीच अनाज नहीं बांटा जाएगा तो इस बार हम विधानसभा सदस्य से इस्तीफा दे देंगे. मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के मीनापुर पंचायत के लोगों ने बताया कि पांच साल से डीलर के द्वारा पीला कार्ड रहते हुए भी अनाज नहीं दी जा रही है जब डीलर के पास अनाज के लिए जा रहे हैं डीलर के द्वारा कहा जाता है कि आपका नाम नहीं है आपको अनाज नहीं दी जाएगी. इस महामारी में सरकार के द्वारा हर व्यक्ति को पांच किलोग्राम अनाज देने का आदेश दिया गया इसके बावजूद भी डीलरों के द्वारा नहीं दी जा रही है.
मटिहानी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मटिहानी विधायक बोगो सिंह के द्वारा शिकायत मिली थी कि यहां के डीलरों के द्वारा मनमानी की जाती है और कमतौल दिया जा रहा है एवं पैसा ज्यादा लिया जा रहा है.इसकी शिकायत मिला है जांच की जा रही है. जांच कर उसे डीलर कार्रवाई निश्चित की जाएगी.

बहरहाल, जो भी हो जिस तरीके से इस महामारी के समय में डीलर के द्वारा लगातार कालाबाजारी की जा रही है यह कहीं न कहीं सरकार के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि सरकार के द्वारा हर गरीब व्यक्ति को पांच किलोग्राम अनाज देने की घोषणा की गई है. लेकिन डीलर के मनमानी के कारण उस गरीबों को अनाज नहीं मिल पा रही है. अब देखने वाली बात हैं की उस गरीबों को अनाज कब तक मिल पाती है. क्योंकि जबसे लॉकडाउन हुआ है तब से रोज कमाने खाने वाले व्यक्ति को ज्यादा परेशानी हो रही है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट