द एचडी न्यूज डेस्क : देश में कोरोना का कहर जारी है. मरीजों का आंकड़ा 70 हजार को पार कर गया है. बचाव के लिए एक दूसरे से दूरी बनाने का संदेश लगातार दिया जा रहा है. इस बीच जाप प्रमुख व पूर्व सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मानो ठान रखा है कि जब तक दिल्ली में रहने वाले एक एक बिहारी को कोरोना से संक्रमित नहीं कर देते तब तक राहत के नाम पर यह सियासी तमाशा यूं ही जारी रहेगा. ये तस्वीरें दिल्ली की है. कोरोना कहर के बीच पप्पू यादव हर रोज दिल्ली की सड़कों पर ऐसे ही मजमे लगाते हैं. लोगों की भीड़ बुलाते हैं और फिर लंबी-लंबी बातें कर खुद के लिए ताली भी बजवाते हैं.
तो देखा आपने किस तरफ गरीब और बेबस जनता पप्पू यादव की बातों में आकर जान बचाने के लिए अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं. ये वो लोग हैं जो इस उम्मीद से यहां जुटे हैं कि पप्पू यादव उनके घर जाने का बंदोबस्त करेंगे. लेकिन शायद इन मजदूरों को इतनी समझ नहीं है कि नेता जी अपना माइलेज लेने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं.
जिस तरह पप्पू यादव लोगों की भीड़ इकट्ठी कर हर रोज सियासी तमाशा करते हैं उससे तय है कि आने वाले दिनों में यह गरीब मजदूर भी कोरोना की जद में आ सकते हैं. और अगर ऐसा हुआ तो फिर सीधे तौर पर उस हालात के लिए पप्पू यादव को ही जिम्मेवार माना जाएगा.