पूर्णिया : बिहार में अपराधियों का मानोबल चरम पर है. अपराधी अब आम जनता के साथ ही जनप्रतिनिधि और उनके परिजनों को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला सूबे के पूर्णिया जिले का है, जहां अपराधियों ने बुधवार की रात सांसद के भाई पर जानलेवा हमला किया है. मिली जानकारी अनुसार पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा के बड़े भाई पर बुधवार की रात बीच सड़क पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में सांसद के बड़े भाई हरेंद्र कुशवाहा तो बाल-बाल बच गए. लेकिन उनकी स्कार्पियो गाड़ी को बदमाशों ने पूरी तरह चूर कर दिया है.
गाड़ी से उतारने के फिराक में थे अपराधी
घटना के संबंध में सांसद के भाई हरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वो किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में रामबाग के पास एक वाहन ने पहले कार ओवरटेक किया और फिर हरेंद्र को जबरन उतारने की कोशिश करने लगे. जब उन्होंने अपनी पहचान सांसद के भाई के रूप में बताई तो हमलावर और भी तेवर में आ गए और उनकी स्कार्पियो गाड़ी को बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया. इधर, हरेंन्द्र किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गए.
पुलिस को दी गई सूचना
फिलहाल, सांसद के भाई ने इस पूरी घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दे दी है. पुलिस रात में ही क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को लेकर थाना चली गई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.