गोड्डा : भाजपा विधायक अमित मंडल पर बुधवार की रात आठ बजे उनके जवारीपुर स्थित पैतृक आवास पर जानलेवा हमला हुआ. हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गए. उनके हाथ, पेट और कान में चोट लगी है. सदर अस्पताल में उनका इलाज हुआ. रात में गोड्डा विधायक अपने घर के बरामदे में टहल रहे थे. इसी दौरान दो युवक घर के कैंपस में घुसने का प्रयास कर रहे थे. विधायक ने उन्हें रोका तो किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया. एक युवक को विधायक ने पकड़ लिया तो उसने देख लेने की धमकी दी. वह युवक विधायक को पहचानता था और स्थानीय भाषा में उन्हें धमकी दे रहा था. दूसरे युवक ने कुछ हथियार भी छिपा रखा था. पकड़े गए युवक को विधायक खींच कर कैंपस में ले गए तो उसके साथी ने हमला कर विधायक को जख्मी कर दिया.
खाना खाकर कैंपस में टहल रहे थे विधायक
विधायक के सहयोगी प्रमोद कुमार ने बताया कि विधायक खाना खाकर अपने निवास स्थान कॉम्प्लेक्स के नीचे तल पर टहल रहे थे, तभी उन्होंने तीन संदिग्ध लोगों को वहां देखा जो इनके गेट पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. उस अप्रत्याशी तरह से गेट पर चढ़ते देख उन्हें कुछ शक हुआ और उन्होंने कौन है ? कौन है ? पूछने लगे. लेकिन, उन तीनों में से किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया. तब तक विधायक अमित मंडल अपने घर से निकल कर उसकी तरफ दौड़ पड़े. उनके दौड़ते देख तीनों भागने लगे लेकिन विधायक ने खदेड़ कर उन तीनों में से एक को पकड़ लिया. इसी क्रम में भाग रहे दोनों बदमाश वापस लौटे और तीनों मिलाकर विधायक को पीटने लगे. इस दौरान विधायक जमीन पर गिर पड़े.
उधर, मामला उल्टा पड़ता देख तीनों बदमाश वहां से फिर फरार हो गए. आननफानन में उन्हें भागलपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया. विधायक के सहयोगी ने कहा कि गोड्डा में सक्रिय बालू माफियाओं के वे टारगेट में रहे हैं. खासकर वैसे बालू माफिया जिनका बांका और भागलपुर से कनेक्शन रहा है. इस हमले में उनकी भी भूमिका हो सकती है. क्योंकि पूर्व में बालू माफिया हमला कर चुके हैं.
तिलकामांझी थानाध्यक्ष राज रतन ने बताया कि गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल पर बदमाशों ने हमला किया है. फिलहाल उनका इलाज कराया गया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि वह लोग कौन थे और किस मंशा से यहां आए थे फिलहाल यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट