सुपौल : बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से गुरुवार को 13 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकरी अनुसार जिले के कशहा मटकुड़िया गांव के रहने वाले सौरभ कुमार की अज्ञात अपराधियों अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी और शव को नहर किनारे फेंक दिया.

परिजनों के अनुसार मृतक सौरभ कल संध्या घर के बगल में भोज खाने गया था. वहीं से वो शाम सात बजे के बाद लापता हो गया. इधर, देर तक घर नहीं लौटने की वजह से परिजनों ने पूरी रात उसकी खोजबीन की लेकिन सौरभ का कुछ पता नहीं चल पाया.
सुबह राहगीरों ने गांव वालों को सूचना दी कि एक अज्ञात लाश मटकुड़िया छोटी नहर के किनारे पड़ा हुआ है, जिसके बाद गांव के कई लोग लाश के पास पहुंचे और लाश की पहचान कशहा मटकुड़िया निवासी सिकेन्द्र यादव के 13 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की, जो बीती रात से ही लापता था.

इधर, घटना की सूचना पाकर त्रिवेणीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस की मानें तो वो अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.