बालूमाथ के चट्टी टोला निवासी मुकेश कुमार साव (उम्र 24वर्ष) का शव आज सोमवार को बालूमाथ के कोमर डेम के समीप स्थित एक तालाब से बरामद हुआ है। मृतक बालूमाथ के प्रसिद्ध फल व्यवसायी कृष्णा साव का भतीजा है। बालूमाथ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है। बताया जाता है कि कल रविवार की शाम में मृतक कोमर डेम के पास स्थित अपने तालाब को देखने गया था। तब से वह लापता था। मृतक का बाइक तालाब के समीप लावारिस हालत में पड़ा हुआ मिला है। मृतक के चाचा कृष्णा साव के अनुसार उसके तालाब में कुछ लोगों द्वारा मछली मारे जाने की सूचना मिली थी। इसी बात की तस्दीक के लिए मुकेश तालाब पर गया था। मगर वह घर वापस नहीं लौटा। कृष्णा साव के अनुसार तालाब से जबरन मछली मारने को लेकर हुए विवाद में ही मुकेश की हत्या कर लाश को तालाब में फेक दिया गया। पुलिस द्वरा इस मामले को लेकर छानबीन की जा रही है। बालूमाथ थाना पुलिस इस सम्बंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
परमेश पाण्डेय की रिपोर्ट