मुजफ्फर ईमाम
जहानाबाद जिले के ओकरी ओपी क्षेत्र के जयकिशुन बीघा के बधार मे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई इस संबंध में परिजनों ने बताया कि तड़के सुबह गंगापुर निवासी गोरख यादव बधार में गया था। वहीं कुछ लोगों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया । जब इसकी सूचना परिवारजनों को लगा तो परिवार वाले दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर गए तो देखा कि गोरख यादव मृत पड़ा है तो लोगो ने इसकी सूचना ओकरी ओपी प्रभारी को दिया गया। प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेज दिया।इस सिलसिले में मृतक के परिवार जनों द्वारा 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।वहीं पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है ।इस मामले में पुलिस का कहना है की मृतक व्यक्ति का शव बधार में पड़ा हुआ था। हत्या का कारण क्या है इस जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन उसके परिवार जन द्वारा 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है मामले की जांच की जा रही है।