PATNA: मंगलवार को राजधानी पटना में नाले से युवक का शव बरामद होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र के श्यामल हॉस्पिटल के पास का है। जहां मंगलवार को एक शव को बरामद किया गया। युवक पुनपुन का रहने वाला बताया जा रहा है। वो पटना में श्यामल हॉस्पिटल के पास नाई का काम करके अपना भरण पोषण करता था।
बता दें कि पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के श्यामल हॉस्पिटल के पास नाले का ढक्कन कई वर्षो से खुला हुआ है। जिसे अभी तक बंद नहीं कराया गया है। मृतक की पहचान पुनपुन के सुनील कुमार को रूप में हुई है। वह श्यामल हॉस्पिटल के पास ही फुटपाथ पर नाई का काम करता था। उसी से उसका जीवन यापन चल रहा था। स्थानीय लोगों की मानें तो सुनील नाले पर शौच करने गया था और उसे मिर्गी की बीमारी थी। वह नाले में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुटी हुई है। उधर मृतक सुनील के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि नाले में एक शव पड़ा है। जिसके बाद हम लोग यहां पहुंचे हैं और शव को नाले से बाहर निकाल दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक सुनील को मिर्गी की बीमारी थी उसी दरमियान नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई है।