जमुई: जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत के बनझुलिया गांव के महादलित टोला में सोमवार की सुबह घर के सामने पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ। जिससे सनसनी फैल गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनझुलिया गांव निवासी होरिल मांझी के 27 वर्षीय पुत्र मुन्ना मांझी का शव उनके ही घर के आगे पेड़ से लटका हुआ मिला। सुबह जब उनकी पत्नी सो के उठी तो उनके शव को देखकर हताश हो कर गिर पड़ी। पड़ोसीयों ने शव को पेड़ से उतारा।
युवक ने आत्महत्या की या किसी ने उसे मार कर पेड़ से लटकाया, यह असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गिद्धौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। हालांकि गिद्धौर थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।