द एचडी न्यूज डेस्क : पटना सिटी से एक बड़ी खबर आ रही है. राजधानी पटना के बड़ी पहाड़ी गंगा प्रदूषण के पास युवक का शव मिला. युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मामला अगमकुंआ थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी स्थित गंगा प्रदूषण के पास की है जहां पर आज सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने जब इस मृत युवक का शव पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना स्थानीय अगमकुआं थाना पुलिस को दी गई.
हालांकि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. युवक को गोली सिर में मारी गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की हत्या कहीं और की गई है और लाश को यहां लाकर ठिकाने लगा दिया गया है. हालांकि पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है. लोग यहां तक कि बता रहे हैं कि युवक की हत्या बस स्टैंड के एजेंटी के चक्कर में हुआ होगा. क्योंकि बराबर इस तरह के मामले होते रहते है जिसके चलते मारपीट होती रहती है. लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि आखिर अपराधियों ने किस मंशा के साथ इस युवक की हत्या कर इस को ठिकाने लगाया है यह तो पुलिस जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट