मुजफ्फरपुर : जिले में संदिग्ध स्थिति में युवक-युवती का शव पेड़ से लटका पाया गया. पुलिस हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी. मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा गांव की घटना है. मामला मुजफ्फरपुर जिले के नेउरा चौक के करीब विश्वकर्मा चौक स्थित लीची गाछी का है. गांव के बगीचा में सुबह सुबह एक युवक और युवती का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुट गई है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा युवक और युवती गांव की पहचान नेउरा के ही निवासी के तौर पर की गई है. मामला प्रेम प्रसंग का है. लड़के के शव का पैर जमीन से सटा है. जिस कारण दोनों की हत्या करने के बाद उनकी शवों को पेड़ में फंदे से लटका दिए जाने की आशंका प्रबल हो गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में कर ली है और आगे की प्रक्रिया में लग गई है.
अंशु झा की रिपोर्ट