द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. लाश मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी. घटना राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र स्थित बाल लीला गुरुद्वारा के पास की है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह स्थानीय लोगों की नजर बाल लीला गुरुद्वारा के निकट दिरा इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के गेट पर गयी. जहां अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी थी. लाश मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज कर जांच में जुट गई है. फ़िलहाल अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी पहचान और मामले की जांच में जुटी है.