PATNA : खबर दानापुर के फुलवारीशरीफ से है। जहां फुलवारीशरीफ के खगौल के पास एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी ,जिसमें एक शव पाया गया। बता दें जांच के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि, यह शव उसी ट्रक के चालक है जो रात्रि में 8:30 बजे हाजीपुर से माल लोड करके आया और सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर सो गया।
बताया जा रहा है कि ,शव के ऊपर कोई जख्म का निशान नहीं है। जिस कारण ऐसा प्रतीत होता है कि ,हार्ट अटैक या किसी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है। फिलहाल उसके परिवार वाले को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स में भेज गया है। साथ ही बता दें कि , ट्रक का चालक पदम सिंह ,पिता नैन सिंह सकीन 316 वार्ड नंबर 1 ब्लॉक किदवई नगर कानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
वहीं ट्रक में लोड सारा माल यथावत है। और ट्रक पर खलाशी नहीं था वहीं इस पुरे मामले में फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी ने बताया कि ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मौत कैसे हुई है।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट