रांची : बरियातू थाना क्षेत्र में चिरौंदी साइंस सिटी के पीछे स्थित रविंद्र नगर में रहने वाली रीता देवी और उसकी डेढ़ साल की बेटी नेहा का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. मां और बेटी का शव एक ही दुपट्टे के सहारे कमरे में एस्बेस्टस के एंगल से लटका था. घटना बुधवार की है जिसकी सूचना पुलिस को शाम में मिली. महिला अपने पति के साथ यहां किराए के मकान में रहती थी. सूचना पाकर बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस दौरान सदर डीएसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस को घटना की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला और अस्पष्ट होगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट