साहेबगंज : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह साहेबगंज लाया गया. शहीद को स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि दी फिर इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को नगर भ्रमण कराया गया. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने भारत माता की जय, शहीद कुलदीप उरांव अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. शहीद का पार्थिव शरीर जहां से भी गुजरा लोगों ने उन्हें सलामी दी.
मां के कब्र के बगल में दफनाए जाएंगे शहीद कुलदीप
शहीद कुलदीप उरांव को जैप-9 के बगल में उनके पैतृक जमीन पर दफनाया जाएगा. बता दें कि जहां शहीद को दफनाया जाएगा, बगल में ही उनकी मां की कब्र है. शहीद की मां का निधन करीब दो साल पहले हुआ था. बता दें कि कश्मीर के श्रीनगर के मालबाग इलाके में गुरुवार की रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में साहेबगंज निवासी सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. कुलदीप के पिता घनश्याम उरांव ने भी बताया कि आरपीएफ कमांडेंट ने उन्हें फोन करके इसकी सूचना दी.
शहीद के पिता घनश्याम उरांव ने कहा कि साआरपीएफ में मैंने भी सेवा की है. बेटा भी सीआरपीएफ में सेवा करते हुए शहीद हो गए. बेटे की शहादत पर हमें गर्व है. लेकिन सरकार इसका बदला ले. शहीद कुलदीप की पत्नी वंदना उरांव कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल हैं. उनका बेटा यस नौ साल का है और बेटी वैसी छह साल की. दो बच्चे अपनी मां के साथ कोलकाता में रहते हैं. साहेबगंज में उनके पिता और भाई रहते हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट