छपरा : जिले के बनियापुर प्रखंड के भूसाव पंचायत में मंगलवार की शाम से गायब वार्ड सदस्य का शव मिला. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोला. पुलिस के तीन गाड़ियों को जलाया. हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.
आपको बता दें कि छपरा के बनियापुर के भूसाव पंचायत के वार्ड-12 के सदस्य सद्दाम हुसैन मंगलवार की शाम में बाजार के लिए निकले और रात तक वापस नहीं आए. सुबह गेंहू के खेत मे उनका शव मिला जिसे तीन गोली के निशान मिले. शव मिलने से ग्रामीणों का आक्रोश फुट गया. लोगों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.