कटिहार : कारी कोशी नदी में एक युवती का शव मिला था जिसकी पहचान गौशाला राम सभा के निवासी के रूप में हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि गुरुवार को मधुरा पंचायत के कारी कोसी नदी में एक लड़की का शव तैर रहा था. वहां के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर सब को बाहर निकाला लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. वहीं आसपास के लोगों के द्वारा उस युवती के सब की फोटो को व्हाट्सएप पर वायरल करने के बाद उनके परिजनों को पता चला.
इस घटना को लेकर मृतक युवती ममता कुमारी के मामा रामाकांत शाह ने बताया कि युवती के माता-पिता नहीं है और बचपन से वह अपने मामा मामी के पास ही रहती थी. गुरुवार को सुबह जब सब लोग सो कर उठे तो ममता लापता थी. काफी खोजबीन की गई लेकिन ममता का पता नहीं चला. दोपहर बाद जब मोबाइल पर ममता का फोटो वायरल हुआ तो उसके मामा को पता चला और वह लोग कोलासी पहुंचे. जहां उन्होंने सब की शिनाख्त की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. लेकिन उसी पी के मौत के कारणों का पता नहीं चला है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
सोनू चौधरी की रिपोर्ट