मुंगेर : जिले में बीते बुधवार को घर से बाहर शौच करने गई 20 वर्षीय युवती का शव मिला. युवती का निर्मम तरीके से हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपताल लाया. युवती के परिजनों को आशंका है कि युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या की गई. वहीं पुलिस हर पहलु पर तफ्तीश कर रही है.
मुंगेर में नयारामनगर थाना के जनकरीनगर पंचायत के मिल्कीचक गांव निवासी स्वर्गीय किशोर यादव की छोटी पुत्री प्रीति कुमारी रोज की तरह बुधवार सुबह दस बजे घर से 300 मीटर दूर पहाड़ी की तराई में शौच करने अकेले गई थी. वहीं जब दो घंटे के बाद युबती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. जब युबती का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने अपने गांव के सरपंच के साथ नयारामनगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी जिसके बाद पुलिस ने आज युवती की खोजबीन शुरू कर दी.
वहीं युवती के भाई सौरभ कुमार जब अपनी बहन को दशद्वार पहाड़ पर खोजबीन की तो पहाड़ के गुफा में बहन का शव पड़ा हुआ था और चेहरा बुरी तरह पत्थर से कुचला हुआ था. गले में दुपट्टा का फंदा लगा हुआ था. वहीं जब पुलिस को जानकरी मिली तो युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपताल लाई. वहीं मृतक युवती के भाई ने बताया कि हम दिन भाई और तीन बहन है और ये सबसे छोटी बहन है.
उन्होंने कहा कि कल दस बजे शौच के लिए पहाड़ पर गई थी. जब कुछ देर बाद नहीं लौटी तो हमलोगों ने इधर-उधर खोजबीन शुरू किए लेकिन नहीं मिली. जिसके बाद बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी गई. उन्होंने बताया कि हमारे घर में शौचालय नहीं है. जिसके कारण घर की महिलाएं शौच के लिए पहाड़ों पर जाती है. भाई ने कहा कि बहन से साथ अप्रिय घटना के बाद निर्मम तरिके से उसकी हत्या कर दी गई किसने की मुझे नहीं मालूम है. उन्होंने कहा कि हमलोग बहुत ही गरीब परिवार से है. जानवर पालकर उसके दूध को बेचकर घर चलाते है.
वहीं इस मामले में ट्रेनिंग डीएसपी राजकिशोर कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा मंगलवार को युवती की गुमशुदगी का आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. वहीं आज भी मृतक के युवती के घर से 300 मीटर पहाड़ पर खोजबीन की गई जहां दशद्वार पहाड़ के पास युवती का शव मिला. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर देखने से लगा की युवती के साथ जबरदस्ती की गई. उन्होंने कहा कि युवती के चेहरे पर पत्थर से कुचला गया और गले में दुपट्टा का फंदा बंधा हुआ था. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा की मृतक युवती के साथ क्या किया गया. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट