प.चम्पारण के नरकटियागंज नगर के वार्ड 25 के दिउलिया पिपरा में 25 वर्षीय महिला का मिला शव । मृतक महिला का शव उसके ही घर के छत पर लेटे अवस्था मे मिला। लोगो मे चर्चा है कि महिला फंदा लगा लिया, वही घटना के बाद सभी परिजन घर छोड़कर फरार है । आसपास के लोगों में तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही है कि पति शराब पीकर मारपीट करता था महिला हमेशा सदमा में रहती थी, महिला के दो बच्चे है घटना नरकटियागंज के शिकारपुर थाना की है

वही घटनास्थल पर पुलिस पहुँचकर मामले की कर रही है जांच। महिला के गले पर फंदे का निशान भी देखा गया।परिवारिक कलह के कारण महिला का मौत बताया जा रहा है, । पुलिस के अनुसार यह घटना कैसे घटी है इसकी जांच की जा रही है । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का पता चल पाएगा.

सुनील गुप्ता की रिपोर्ट